महंगाई की मार, आज से अमूल दूध के बढ़े दाम, इतने रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत

वर्तमान में अमूल ताजा दूध की एक लीटर की थैली की कीमत 54 रुपये और अमूल गोल्ड की 66 रुपये है। 3 जून से ताजा दूध 56 रुपये और अमूल गोल्ड 68 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने आज से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

जीसीएमएमएफ ने देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।

जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है।जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है.....’’

मूल्य संशोधन हमारे दूध उत्पादकों को लाभकारी दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा। 

वर्तमान में अमूल ताजा दूध की एक लीटर की थैली की कीमत 54 रुपये और अमूल गोल्ड की 66 रुपये है। 3 जून से ताजा दूध 56 रुपये और अमूल गोल्ड 68 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia