खराब विजिबिलिटी के कारण घंटों देरी से चल रही ट्रेनें, प्रदूषण भी बढ़ा रही मुश्किलें

भारतीय रेलवे के मुताबिक, खराब विजिबिलिटी के कारण मुंबई-फिरोजपुर, बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी, हैदराबाद-नई दिल्ली समेत 21 ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय के औसत से तीन डिग्री अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी में हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हुई।

यात्रियों और सुबह जल्दी उठने वालों को अलग-अलग स्तर की कम विजिबिलिटी का अनुभव हुआ, सुबह 7 बजे के आसपास सफदरजंग में सबसे कम विजिबिलिटी 700 मीटर दर्ज की गई। इस बीच, पालम में 1,100 मीटर की थोड़ी बेहतर विजिबिलिटी थी।

भारतीय रेलवे के मुताबिक, खराब विजिबिलिटी के कारण मुंबई-फिरोजपुर, बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी, हैदराबाद-नई दिल्ली समेत 21 ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 का स्तर 331 और पीएम 10 का स्तर 236 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में प्रवेश कर गई, जबकि एनओ2 का स्तर 54 पर पहुंच गया और सीओ 74 यानी 'संतोषजनक' पर था।

बवाना स्टेशन ने पीएम 2.5 को 325 पर दर्ज किया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जबकि पीएम 10 का स्तर 195 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में था, जबकि सीओ 50 यानी 'अच्छे' स्तर पर पहुंच गया।

द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन में पीएम 2.5 को 373 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 को 262 या 'खराब' पर दर्ज किया गया, जबकि सीओ 46 पर, 'अच्छे' स्तर पर था।

आईटीओ स्टेशन पर एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में था, पीएम 2.5 का स्तर 316 पर और पीएम 10 का स्तर 172 पर, 'मध्यम' श्रेणी में था, जबकि सीओ 41 पर, 'अच्छे' स्तर पर था।

ओखला फेज-2 में पीएम 2.5 का स्तर 332 पर, 'बहुत खराब' श्रेणी में और पीएम 10 202 पर, 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia