दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी, हवा की गुणवत्ता हुई खराब, कल से AQI और खराब होने की संभावना

सफर के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड पर एक्यूआई खराब श्रेणी में 205 दर्ज की गई, जबकि पूसा और मथुरा रोड पर क्रमश: 191 और 169 थी, दोनों मध्यम श्रेणी में।

दिल्ली में देखी गई धूल भरी आंधी राजस्थान में चक्रवाती सर्कुलेशन के चलते थी।
दिल्ली में देखी गई धूल भरी आंधी राजस्थान में चक्रवाती सर्कुलेशन के चलते थी।
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली-एनसीआर में डस्ट पॉल्यूशन के चलते मंगलवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 176 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में था।

हालांकि बुधवार से एक्यूआई और खराब होने की संभावना है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश स्टेशनों पर पीएम10 का स्तर बहुत अधिक था। सफर के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड पर एक्यूआई खराब श्रेणी में 205 दर्ज की गई, जबकि पूसा और मथुरा रोड पर क्रमश: 191 और 169 थी, दोनों मध्यम श्रेणी में।


विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में देखी गई धूल भरी आंधी राजस्थान में चक्रवाती सर्कुलेशन के चलते थी। इसके कारण राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में धूल भरी आंधी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। यह अगले 3-4 दिनों में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia