दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड, सुबह-सुबह बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं, IMD ने अलर्ट किया जारी
भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही एक्टिव और इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी।

वसंत पंचमी के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। हालांकि ठंड बढ़ने के साथ-साथ लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की भी उम्मीद भी है।
मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही एक्टिव और इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी। IMD के अलर्ट के मुताबिक दिल्ली, यूपी समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
मौसम में यह बदलाव अगले तीन से चार दिनों तक बना रह सकता है। इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि शनिवार को यह और गिरकर 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। ऐसे में दो दिनों की हल्की गर्मी के बाद वीकेंड और 26 जनवरी के आसपास कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है।
अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है
मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी 2026 यानी आज उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश होगी। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं और सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है।
हालांकि कोल्ड वेव अब कमजोर पड़ चुकी है और बीते कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। IMD के अनुसार पिछले दो दिनों से गर्म पूर्वी हवाएं चल रही थीं, जिससे सुबह और शाम भी मौसम गर्म बना हुआ था। लेकिन पछुआ हवाएं ठंडी होती हैं और शुक्रवार से पश्चिमी हवाओं के असर के चलते एक बार फिर एनसीआर में ठंड बढ़ने के आसार हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia