जम्मू-कश्मीर में दो और भूकंप के झटके से कांपी धरती, चार दिनों के भीतर 11 बार महसूस किए गए झटके

शुक्रवार को आए दो झटके के साथ, पिछले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में भूकंप के 11 झटके दर्ज किए गए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को भूंकप के दो और झटकों से एक बार फिर धरती हिली। पिछले चार दिनों के भीतर केंद्र शासित प्रदेश में 11 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा सामने आए आंकड़ों में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में दो भूकंप आए।

पहला भूकंप तड़के सुबह 3.28 बजे 33.17 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.57 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र डोडा शहर से 3.5 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।

एनसीएस के आंकड़ों में कहा गया है कि दूसरा भूकंप सुबह 4.07 बजे आया, जिसका अक्षांश 33.23 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.56 डिग्री पूर्व था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 थी।
भूकंप का केंद्र डोडा से 10 किलोमीटर उत्तर में और गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर थी।
बता दें कि शुक्रवार को आए दो झटके के साथ, पिछले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में भूकंप के 11 झटके दर्ज किए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia