दिल्ली NCR में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, डर के कारण लोग घरों से निकले बाहर
केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने कहा, "सब कुछ हिल रहा था... यह बहुत तेज था... ग्राहक चिल्लाने लगे थे..."
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार तड़के भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 5.37 बजे के करीब आया। झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।
गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने कहा, "सब कुछ हिल रहा था... यह बहुत तेज था... ग्राहक चिल्लाने लगे थे..."
गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, "भूकंप के तेज़ झटके महसूस हुए... ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ... पूरी इमारत हिल रही थी..."
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia