पंजाब में लगे भूकंप के झटके, हिमाचल तक हिली धरती, 3.2 रही भूकंप की तीव्रता

जाब के रूपनगर में भी बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.2 रही। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश कुछ दिनों से भूकंप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पंजाब के रूपनगर में भी बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.2 रही। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके 1 बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप की गहाई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थी। बताया जा रहा है कि पंजाब से सटे हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर भी झटके महसूस किए गए।

इससे पहले मंगलवार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 3.5 रही। बीते सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था। दिल्ली में भी एक हफ्ते के अंदर दो बार भूकंपके झटके लग चुके हैं। हाल ही में नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण नेपाल में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक घायल हुए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia