उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता दर्ज, जोशीमठ से महज 250 किमी दूर रहा केंद्र

भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 250 किमी दूर था। हालांकि भूकंप के झटके तेज नहीं थे। लेकिन डर इस बात की है कि जोशीमठ की धंसती जमीन को यह झटके कहीं और अधिक नुकसान न पहुंचा दें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के जोशीमठ के ऊपर से आपदा हटने का नाम नहीं ले रही है। जोशीमठ में भू-धंसाव के बीच गुरुवार-शुक्रवार की रात 2.12 बजे उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टम पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। फिलहाल, इससे किसी भी तरह के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं आई है।

भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 250 किमी दूर था। हालांकि भूकंप के झटके तेज नहीं थे। लेकिन डर इस बात की है कि जोशीमठ की धंसती जमीन को यह झटके कहीं और अधिक नुकसान न पहुंचा दें।

इससे पहले 19 दिसंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार और सोमवार की आधी रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जानकारी के मुताबिक रात करीब 1:50 पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.1 रही थी।


गौरतलब है कि जोशीमठ शहर पर पहले से खतरा मंडरा रहा है। जोशीमठ में जमीन पहले से ही धंस रही है। भूधंसाव के चलते 760 घर ऐसे चिह्नित किए गए हैं जिनमें आंशिक या गंभीर दरार आ गई है। कई लोगों को किसी दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। कई लोग वहां के हालात को देखते हुए डर से पलायन कर गए हैं। ऐसे में ताजा भूकंप के झटके लगने के बाद ये डर बना हुआ है कि कही पहले से ही कमजोर इन घरों को ये और नुकसान न पहुंचा दें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia