3 घंटे के भीतर 3 राज्यों में लगे भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग, जानें कितनी रही तीव्रता

देश के तीन राज्यों में भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती। राजस्थान, मेघालय और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार की सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके लगे। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। इसके बाद मेघालय में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 दर्ज की गई। वहीं सुबह 4:57 बजे लद्दाख में स्थित लेह में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं इन राज्यों से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia