ईडी ने माना राहुल गांधी का आग्रह, शुक्रवार के बजाए अब सोमवार को दर्ज कराएंगे अपना बयान

राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए एक दिन का समय मांगा था, जिसे ईडी ने स्वीकार कर लिया है। यानी अब शुक्रवार के बजाए सोमवार को राहुल गांदी अपना बयान दर्ज कराएंगे।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आग्रह मान लिया है। राहुल गांधी की अपील के बाद उन्हें तीन दिन बाद बयान दर्ज कराने ईडी दफ्तर जाना होगा। यानी शुक्रवार के बजाए अब सोमवार को राहुल गांधी अपना बयान दर्ज कराएंगे।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले कई दिनों से बीमरा हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए एक दिन का समय मांगा था जिसे ईडी ने स्वीकार कर लिया है। राहुल ने ईडी से मांग की थी कि उन्हें एक दिन का ब्रेक दिया जाए और इसके लिए उन्होंने अपनी मां की सेहत की बात कही थी जिसके चलते अब वो तीन दिन बाद यानी सोमवार को ईडी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */