Getting Latest Election Result...

हीरो के सीएमडी पवन मुंजाल के खिलाफ ED का एक्शन, दिल्ली में अटैच की 25 करोड़ की प्रॉपर्टी

ईडी ने पवन मुंजाल उनकी 3 अचल संपत्ति जब्त की है, जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली में ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने पवन मुंजाल उनकी 3 अचल संपत्ति जब्त की है, जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जारी जांच से जुड़ी है।

पवन कुमार मुंजाल के खिलाफ ईडी पहले से मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच कर रही है। ईडी इसी मामले में प्रॉपर्टी अटैच की है। जब्त प्रॉपर्टी की कीमत 24.95 करोड़ रुपये है। इससे पहले भी पवन मुंजाल की कुछ प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। मुंजाल की कुल 50 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Nov 2023, 12:55 PM
;