यूपी के कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की रेड

कानपुर से समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। एक महिला ने विधायक के खिलाफ प्लाट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगाया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाजमऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर सुबह-सुबह ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम ने विधायक के आवास पर छापा मारा है। विधायक के घर का सीसीटीवी कनेक्शन काट दिया गया है। इस दौरान ईडी की एक टीम ने इरफान सोलंकी के भाई अरशद के घर पर भी छापेमारी कर रही है। अरशद सोलंकी से उनके आवास पर पूछताछ की जा रही है।

कानपुर से समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। एक महिला ने विधायक के खिलाफ प्लाट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगाया था। उन पर कई और मामले भी दर्ज हैं। इससे पहले राज्यसभा चुनाव के दौरान इरफान सोलंकी ने वोट डालने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia