दिल्ली शराब नीति केस में ED की बड़ी कार्रवाई, फार्मा कंपनी के हेड समेत दो गिरफ्तार

दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में ईडी अब तक कई जगहों पर छापेमारी कर चुका है। इससे पहले सितंबर में ईडी ने इंडोस्पिरिट नाम की एक शराब निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर महंदरू को गिरफ्तार किया था।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। एनडीटीवी के अनुसार, ईडी ने अरबिंदो फार्मा के प्रबंध निदेशक शरथ रेड्डी समेत दो लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यापारियों में से एक हैदराबाद से और दूसरा तेलंगाना से है।

फिलहाल दोनों आरोपियों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। रेड्डी बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के स्नातक हैं। वह, दूसरी पीढ़ी के व्यवसायी हैं और प्रमोटर ग्रुप से संबंधित हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन में जनरल मैनेजमेंट और स्पेशियालिटी का तजुरबा है।

दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में ईडी अब तक कई जगहों पर छापेमारी कर चुका है। इससे पहले सितंबर में ईडी ने इंडोस्पिरिट नाम की एक शराब निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर महंदरू को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश दिल्ली के एलजी ने की थी। इसके बाद दिल्ली की आबकारी योजना सवालों के घेरे में आ गई। एलजी ने 11 आबकारी अधिकारियों को भी सस्पेंड किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia