भारत में दिखा ईद का चांद, देश भर में कल धूमधाम से मनेगा ईद-उल-फितर का त्योहार
ईदगाह इमाम मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी ने ऐलान किया है कि आज ईद का चांद दिखाई दिया। इसलिए कल यानी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी।

देश भर में सोमवार को यानी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। लखनऊ में ईद का चांद देखा गया है। ईदगाह इमाम मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी ने ऐलान किया है कि आज ईद का चांद दिखाई दिया। इसलिए कल यानी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। इससे पहले सऊदी अरब में 29 मार्च को ईद का चांद दिखा था।
वहीं, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की है। ईद की नमाज से पहले फित्रा (दान) देने की बात कही है। ईद की घोषणा होते ही बाजारों में भीड़ लग गई। दुकानों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। लोग ईद की खरीदारी कर रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia