देशभर में ईद का जश्न, भोपाल में नमाजियों ने वक्फ बिल के विरोध में बांह पर बांधी काली पट्टी, संभल में सुरक्षाबल तैनात
दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने ईद की नमाज अता की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। वहीं भोपाल की ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी।

देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली, लखनऊ से लेकर श्रीनगर तक मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ जुटी है। दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने ईद की नमाज अता की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। वहीं, ईद को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजान किए गए हैं। यूपी के लखनऊ से संभल तक पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। साथ ही साथ हर जगह शांति और सौहार्द का माहौल है।
ईद के अवसर पर भोपाल की ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता की नखोदा मस्जिद के पास नमाज अटा करने के लिए ज़कारिया स्ट्रीट पर लोगों की भीड़ जुटी और एक दूसरे पर ईद की शुभकामनाएं दीं। वहीं, अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, ‘ईद का मतलब है मिलजुलकर त्योहार मनाना। मैं सभी को ईद की बधाई देता हूं, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान क्योंकि नवरात्रि भी चल रही है.
मुंबई में भी लोगों ने जुमा मस्जिद माहिम दरगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की
वहीं उत्तर प्रदेश के संभल में ईद-उल-फितर के मौके पर शाही जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia