'शाह के सामने गिड़गिड़ाए थे एकनाथ शिंदे, कहा- मुझे 6 महीने का ही बना दो CM’, सामना में बड़ा दावा

सामना में छपे एक लेख में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। हालत यह थी कि जब दिल्ली में बीते 28 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बैठक हुई तो शिंदे वहां अमित शाह के सामने गिड़गिड़ाए कि उन्हें कम से कम 6 महीने तक सीएम बने रहने दिया जाए।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री का शपथग्रहण होने जा रहा है। देवेन्द्र फडणवीस एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार का डिप्टी सीएम बन सकते हैं। बनना लगभग तया है। मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियों जोरों पर हैं। इसी बीच उद्धव गुट की शिवसेना के मुखपत्र सामना में एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा किया गया है। सामना में छपे एक लेख में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। हालत यह थी कि जब दिल्ली में बीते 28 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बैठक हुई तो शिंदे वहां अमित शाह के सामने गिड़गिड़ाए कि उन्हें कम से कम 6 महीने तक सीएम बने रहने दिया जाए। मगर अमित शाह ने बड़ी बेरहमी से शिंदे की मांग को ठुकरा दिया था।

बता दें कि मुंबई में मामला नहीं सुलझने के बाद गत 28 तारीख को एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात की थी। बैठक में उनके साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, दादा गुट से खुद अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी मौजूद थे।


अमित शाह ने बातचीत के दौरान ही शिंदे के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे गलत मिसाल कायम होगी। यह गलत निर्णय होगा और इसका प्रशासन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बीजेपी नेतृत्व ने कहा कि छह महीने के लिए सीएम नियुक्त करने की कोई व्यवस्था नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, शिंदे ने विधानसभा चुनाव से पहले के एक कथित वादे को याद दिलाया, जिसमें कहा गया था कि अगर बहुमत मिलता है तो वही मुख्यमंत्री रहेंगे। मगर बीजेपी ने कहा कि पार्टी ने लगभग बहुमत हासिल कर लिया है। ऐसे में सीएम पद देना गलत है।

शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "अब एकनाथ शिंदे का समय खत्म हो गया है, उनकी जरूरत थी वो पूरी हो गई। अब शिंदे इस राज्य (महाराष्ट्र) में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते हैं...आज से देवेंद्र फडणवीस राज्य के सीएम होंगे। उनके पास बहुमत होने के बावजूद 15 दिन तक ये सरकार नहीं बना पाए। इसका मतलब पार्टी के अंदर कुछ गड़बड़ है। कल से ये गड़बड़ आपको दिखेगा। ये देश के हित के लिए काम नहीं करते ये स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं....लेकिन फिर भी हम मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं और आने वाले समय में आप महाराष्ट्र के हित के लिए काम करें। "


 बता दें कि दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात के अगले दिन ही एकनाथ शिंदे सातारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव चले गए थे। तब उनके गुट के नेताओं ने उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था। वहां से लौटने के बाद वह ठाणे पहुंचे। ठाणे के एक अस्पताल में जांच के बाद शिंदे मंगलवार को मुबंई स्थित अपने आवास पहुंचे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia