बंगाल के पुरुलिया में बुजुर्ग ने आत्महत्या की, परिजनों ने SIR से जुड़े भय को कारण बताया

परिवार के अनुसार, मांझी ने एसआईआर प्रक्रिया के तहत अपना गणना प्रपत्र जमा किया था, लेकिन बाद में उसे समीक्षा प्रक्रिया के तहत सुनवाई के लिए पेश होने को कहा गया। परिवार ने आरोप लगाया कि नोटिस मिलने के बाद से वह गंभीर मानसिक तनाव में था।

बंगाल के पुरुलिया में बुजुर्ग ने आत्महत्या की, परिजनों ने SIR से जुड़े भय को कारण बताया
i
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में 82 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके परिवार का आरोप है कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया से संबंधित भय ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृत व्यक्ति की पहचान, पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौतला गांव के निवासी दुर्जन मांझी के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, मांझी ने एसआईआर प्रक्रिया के तहत अपना गणना प्रपत्र जमा किया था, लेकिन बाद में उसे समीक्षा प्रक्रिया के तहत सुनवाई के लिए पेश होने को कहा गया।


मांझी के परिवार ने आरोप लगाया कि नोटिस मिलने के बाद से वह गंभीर मानसिक तनाव में था। परिवार के एक सदस्य ने दावा किया, "वह बेहद चिंतित था और पिछले दो दिनों से ठीक से खाना नहीं खा रहा था।" पुलिस ने बताया कि मांझी सोमवार सुबह अपने घर से निकला था और बाद में अदरा-संतालडीह खंड पर रेल की पटरी पर मृत पाया गया।

इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता पीड़िता के घर पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दावा किया कि निर्वाचन आयोग के गलत फैसलों के कारण लोग भय में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। निर्वाचन आयोग को इस मौत की जिम्मेदारी लेनी होगी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia