मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है निर्वाचन आयोग, मतपत्र से चुनाव कराए जाएंः खड़गे

खड़गे ने कहा कि जब सारी दुनिया मतपत्र पर चल रही है तो आप क्यों नहीं चल रहे? हमारी मांग है कि मतपत्र से चुनाव कराए जाएं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कई देशों में मत पत्र से चुनाव होते हैं। हम ईवीएम को हटाकर मत पत्र से चुनाव कराने की मांग करते रहेंगे।

मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है निर्वाचन आयोगः खड़गे (फोटोः विपिन)
मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है निर्वाचन आयोगः खड़गे (फोटोः विपिन)
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को निर्वाचन आयोग पर मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ‘खामियों’ का विषय आयोग के समक्ष उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि मत पत्र से चुनाव कराए जाने चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है। आपके पास एक कठपुतली है और आप (प्रधानमंत्री मोदी) दावा करते हैं कि आप चुनाव जीत रहे हैं। आप चुनाव नहीं जीत रहे हैं, आपकी मशीन जीत रही है।’’ उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया में खामियां हैं।


खड़गे ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग से पहले हमने मतपत्र की मांग की थी। क्या उसने यह किया? मोदी जी जो कहते हैं वही आप (आयोग) करते हैं। आप जो मोदी जी के लिए कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने पूरी कोशिश की, कानून के तहत की। अगर सरकार ने ठान लिया है कि जो गलती हो रही है उसे आगे लेकर चलना है और आयोग उन्हीं के इशारे पर चलता है तो इसकी दवा सिर्फ जनता दे सकती है। हम जनता के पास बार-बार जाएंगे। हम लड़ते रहेंगे।’’

खड़गे ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘जब सारी दुनिया मतपत्र पर चल रही है तो आप क्यों नहीं चल रहे? हमारी मांग है कि मतपत्र से चुनाव कराए जाएं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कई देशों में मत पत्र से चुनाव होते हैं। हम ईवीएम मशीन को हटाकर मत पत्र से चुनाव कराने की मांग करते रहेंगे।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia