चुनाव आयोग की टीम तलाशी के लिए पंजाब सीएम के दिल्ली आवास पहुंची, आप ने दबाव में कार्रवाई का आरोप लगाया

भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में खुलेआम पैसे बांट रही है, प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। ट्वीट कर बताते हैं कि वे कहां पैसे बांटेंगे। लेकिन चुनाव आयोग को यह नहीं दिख रहा है। भगवंत मान, केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी की जाती है।

चुनाव आयोग की टीम तलाशी के लिए पंजाब सीएम के दिल्ली आवास पहुंची, आप ने दबाव में कार्रवाई का आरोप लगाया
चुनाव आयोग की टीम तलाशी के लिए पंजाब सीएम के दिल्ली आवास पहुंची, आप ने दबाव में कार्रवाई का आरोप लगाया
user

नवजीवन डेस्क

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की एक टीम गुरुवार को तलाशी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास कपूरथला हाउस पर पहुंची। हालांकि, टीम विरोध के कारण तलाशी नहीं ले सकी। इस कार्रवाई को लेकर आप ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है और बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।

चुनाव आयोग के ऐप पर कथित नकदी वितरण की शिकायत के बाद दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक आवास कपूरथला हाउस पहुंची दिल्ली चुनाव आयोग की टीम तलाशी नहीं ले सकी। रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा, "हमें बताया गया कि हम यहां (कपूरथला हाउस) की परिधि की जांच कर सकते हैं। कमरों के दरवाजों पर ताले लगे थे। इसलिए तलाशी नहीं ली जा सकी।"


पंजाब सीएम के दिल्ली आवास पर कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि करते हुए नई दिल्ली जिला के जिला चुनाव कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह कपूरथला हाउस, नई दिल्ली में नकदी के कथित वितरण के संबंध में सीविजिल शिकायत संख्या 1282744 के जवाब में की गई कार्रवाई को स्पष्ट करने के लिए है, जो एसी-40, नई दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में आता है। शिकायत प्राप्त होने पर, एफएसटी तुरंत कपूरथला हाउस में कथित उल्लंघन के स्थान पर पहुँच गया। हालाँकि, सुरक्षा कर्मियों द्वारा शिकायत की पुष्टि करने के लिए टीम को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में खुलेआम पैसे बांट रही है, प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। वे ट्वीट कर बताते हैं कि वे कहां पैसे बांटेंगे। लेकिन निर्वाचन आयोग को यह नहीं दिख रहा है। भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी की जाती है।अधिकारी मेरे कपूरथला हाउस आवास पर छापा मारने पहुंच गए। मान ने कहा कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।


वहीं, आप ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिल्ली निवास पर इलेक्शन कमीशन की रेड हुई है। आप ने कहा कि हार सामने देख, कांप उठी बीजेपी, बीजेपी की दिल्ली पुलिस पंजाब के सीएम भगवंत मान जी दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। बीजेपी वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, "दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। बीजेपी वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, वो नहीं दिखता, बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। वाह री बीजेपी! दिल्ली वाले 5 तारीख को जवाब देंगे!

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia