बिहार विधानसभा चुनाव पर EC ने आज  दोपहर 12.30 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

निर्वाचन आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक, गाइडलाइंस भी जारी की है। इसमें कई चीजों का ध्यान रखा गया है। मतदान केंद्रों की तादाद भी डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ा दी गई है। कोरोना काल को देखते हुए मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12.30 बिहार चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग बिहार में तीन चरणों में चुनाव करा सकता है। हालांकि पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे। यह चुनाव आयोग के लिए यह चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे, क्यों यह चुनाव कोरोना काल होने जा रहे हैं। कोरोना काल में विपक्षी पार्टियां चुनाव कराने का विरोध कर चुकी हैं। विपक्ष के विरोध के बीच चुनाव आयोग ने यह साफ किया था कि चुनाव तय समय पर ही होंगे।

कोरोना काल में देश में यह पहला चुनाव होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक, गाइडलाइंस भी जारी की है। मतदान केंद्रों की तादाद भी डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ा दी गई है। कोरोना काल को देखते हुए मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। वहीं, हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की तादाद घटा कर उनकी संख्या सीमित की गई है।


चुनाव आयोग की गाइलाइंस के मुताबिक, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान के लिए मास्क लगाकर जाना होगा। इसके अलावा हर मतदान केंद्र पर मास्क, हैंडफ्री सेनेटाइजिंग और शरीर का तापमान मापने के इंतजाम किए जाएंगे। गाइडलाइंस के मुताबिक, मतदान शुरू होने से पहले बूथ को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */