दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 हजार फीट पर केबिन में उठता दिखा धुआं, उड़े होश!
एएनआई ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें दिखाया गया है कि केबिन में धुआं दिखते ही यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद को पंखा कर रहे थे।

स्पाइसजेट के एक विमान में उड़ान के दौरान धुआं नजर आने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। खबरों के मुताबिक, दिल्ली से जबलपुर के लिए स्पाइसजेट ने जब उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद विमान के अंदर काला धुंआ दिखाई देने लगा। धुंआ देखने के बाद सभी यात्री हलकान हो गए। यात्रियों में घबराहट फैल गई और कुछ को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद पायलट ने वापस मुड़कर दिल्ली में लैंडिंग करने का फैसला लिया।
खबरों के मुताबिक, स्पाइसजेट के इस विमान में 50 से अधिक यात्री सवार थे। जब प्लेन करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर गया तो अचानक धुआं नजर आने लगा। यात्रियों को पहले तो समझ नहीं आया कि ये सब क्या हुआ, लेकिन जैसे ही धुआं बढ़ता गया, लोग परेशान होने लगे। इस दौरान लोगों को विमान में हाथ वाले पंखों की मदद से धुएं को दूर करते हुए भी देखा गया। फिलहाल विमान को रनवे में खड़ा किया गया है, जहां उसकी जांच की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia