गुरुग्राम से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर पर एनकाउंटर, 20 हजार के इनामी समेत विदेश बैठे गैंगस्टरों के दो गुर्गे दबोचे

पुलिस ने बताया कि आकाश राजपूत हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में वसूली और अपहरण के कई मामलों में वांछित था और राजस्थान पुलिस ने उस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कापसहेड़ा इलाके में एक मुठभेड़ के बाद विदेशी बदमाशों से कथित तौर पर जुड़े दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत और महिपाल के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि राजपूत हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में वसूली और अपहरण के कई मामलों में वांछित था और राजस्थान पुलिस ने उस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘राजपूत जुलाई 2022 में करनाल के असंध में एक अस्पताल के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल था। यह गोलीबारी गैंगस्टर दलेर कोटिया के निर्देश पर की गई थी। राजपूत गुजरात में जुलाई 2025 के अपहरण मामले में भी वांछित था, जिसमें गैंगस्टर किरीट सिंह झाला ने 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।’’


पुलिस ने बताया कि झाला हाल ही में रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण के गिरोह में शामिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि महिपाल भी इसी नेटवर्क में सक्रिय हो गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान राजपूत के शरीर के निचले हिस्से में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया तथा तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। आगे की जांच जारी है।’’