लुधियाना में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली, ग्रेनेड, पिस्टल समेत कई हथियार बरामद

आतंकियों से बरामद हथियार से आशंका है कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस इसे टेरर मॉड्यूल मान कर जांच कर रही है जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सपोर्ट से चल रहे थे।

लुधियाना में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली, ग्रेनेड, पिस्टल समेत कई हथियार बरामद
i
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के लुधियाना में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को गोली लगी है। इनके पास से हैंड ग्रेनेड, पिस्टल समेत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी हैंड ग्रेनेड के साथ बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बीकेआई से जुड़े दोनों आतंकवादी आईएसआई के मार्गदर्शन में काम कर रहे थे।

लुधियाना के लाडोवाल के पास गुरुवार शाम को उस समय मुठभेड़ हुई जब पुलिस की एक टीम गश्त कर रही थी, तभी दो आतंकी वहां से गुजर रहे थे। शक होने पर उन्हें रोकने की कोशिश पर आरोपी भाग निकले। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद तुरंत ही पुलिस की कई टीमें वहां पहुंच गई। पुलिस ने दोनों आतंकियों को घेर लिया। क्रास फायरिंग में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को काबू किया और अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस की गोली से घायल हुए आतंकियों के कब्जे से पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड, चार पिस्तौल और पचास से अधिक कारतूस बरामद किए हैं। आतंकियों से बरामद हथियार से आशंका है कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस इसे टेरर मॉड्यूल मान कर जांच कर रही है जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सपोर्ट से चल रहे थे।

मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा, "दो क्रिमिनल्स को पकड़ा गया क्योंकि वे कथित तौर पर ग्रेनेड किसी दूसरी पार्टी को देने का प्लान बना रहे थे। ऑपरेशन के दौरान, पांच मॉड्यूल पिस्टल और दो चाइनीज ग्रेनेड बरामद किए गए। संदिग्धों की पहचान और वे किस खास घटना का प्लान बना रहे थे, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी, क्योंकि जांच अभी चल रही है।"


पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई एक टेरर मॉड्यूल को हैंडल कर रही थी। उनका हैंडलर पाकिस्तान से है और अलग-अलग जगहों पर कॉल करके अलग-अलग लोगों से कॉन्टैक्ट करता था। इस जानकारी के आधार पर, हमने पहले ही 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था- बिहार के भोजपुर से अर्श, हरियाणा के फतेहाबाद से अजय और पंजाब के लुधियाना से शमशेर। हर आदमी को अलग-अलग ज़िम्मेदारी दी गई थी। उन्हें पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले एक वर्चुअल नंबर से कॉल आते थे।

उन्होंने कहा कि हैंडलर पाकिस्तान की आईएसआई का था। आज एनकाउंटर में, पाकिस्तान के हैंडलर ने इन दोनों लोगों को तय जगहों पर ग्रेनेड एक्सचेंज करने का काम दिया था। उनके लिए एक ट्रैप लगाया गया था, और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की...पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। उनमें से एक को 3 गोलियां लगीं और दूसरे को एक। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, उनमें से एक की हालत बहुत क्रिटिकल है...दो चाइना-मेड ग्रेनेड, बॉर्डर पार से आई 5 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और ज़िंदा गोलियां बरामद हुई हैं। वे ग्रेनेड लेने आए थे।"