छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के 3 बजे जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में आज तड़के 3 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।
उन्होंने बताया कि इस महीने की 10 तारीख को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल ‘डीआरजी’, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के 3 बजे जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia