छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुढभेड़, दो नक्सली ढेर, गोलीबारी जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने कहा फिलहाल मुठभेड़ जारी है। जवानों से संपर्क करने के बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक दो नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने कहा कि, मुठभेड़ जारी है। जवानों से संपर्क करने के बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे।

वहीं दो दिन पहले छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया है।

आंध्र प्रदेश जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि, 40 लाख का इनामी था। नक्सली नेता चलपति की पत्नी अरुणा, 20 लाख की इनामी थी और स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर अंजू मारी गई। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia