जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, बिहारी मजदूर की हत्या में की थी मदद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से कहा गया कि मृत आतंकवादी की पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में की गई है। उसने वानपोह में बिहार के दो मजदूरों की हत्या में आतंकवादी गुलजार (जो 20 अक्टूबर को मारा गया था) की सहायता की थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के चेरदारी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान कर ली गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से कहा गया कि मृत आतंकवादी की पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में की गई है। उसने वानपोह में बिहार के दो मजदूरों की हत्या में आतंकवादी गुलजार (जो 20 अक्टूबर को मारा गया था) की सहायता की थी। वह बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने के मिशन पर था।

पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने सेना और पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकवादी के कब्जे से एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia