जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने एक आतंकी को किया ढेर

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। तभी आतंकियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक राजपुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। आपको बता दें, आतंकी की पहचान शोपियां के रहने वाले फिरोज अहमद दार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। तभी आतंकियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की।

मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन और अन्य सामान जब्त किए गए। इसके अलावा सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ रंग्रेठ इलाके में हुई थी. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि दो आतंकियों को ढेर किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia