जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद, 4 आतंकी घिरे

अधिकारी ने बताया कि आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया. सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि घटनास्थाल पर तीन से चार आतंकवादी मौजूद हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक इस मुठभंड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को घेर लिया है। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हंजिन गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। यहां आतंकियों की मौजदूगी की सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी की गई।

अधिकारी ने बताया कि आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया. सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की जा रही है। शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि घटनास्थाल पर तीन से चार आतंकवादी मौजूद हैं।

गौरतलब है कि 27 जून को आतंकियों ने पुलवामा जिले में स्पेशल पुलिस अफसर के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। एसपीओ को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में एसपीओ, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई थी। आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */