दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR में हवा हुई जहरीली, AQI 350 के पार, जानें मौसम का हाल

ठंड और बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-1 पहले से ही लागू कर दिया गया है। यह तब लागू होता है जब AQI की संख्या 200 की सीमा पार कर जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही हवा में जहर घुल गया है। राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 से ऊपर पहुंच चुका है।

कहां कितना है AQI?

दिल्ली के आनंद विहार में आज (17 अक्टूबर) AQI 369 रिकॉर्ड किया गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है।

कुछ अन्य प्रमुख इलाकों में आज सुबह की स्थिति इस प्रकार रही:

  • द्वारका: 319

  • अक्षरधाम: 369

  • वजीरपुर: 329

  • जहांगीरपुरी: 329

  • बवाना: 310

  • मुंडका: 285

  • अलीपुर: 281

राजधानी में कल (16 अक्टूबर) वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन “खराब” श्रेणी में रही। 24 घंटे का औसत AQI 245 दर्ज किया गया।


NCR में भी हालात चिंताजनक

  • नोएडा, सेक्टर 125- 334 AQI

  • नोएडा, सेक्टर 62- 214 AQI

  • गाजियाबाद, लोनी- 358 AQI

  • वसुंधरा- 285 AQI

  • इंदिरापुरम- 276 AQI

  • गुरुग्राम, सेक्टर 51- 331 AQI

जानकारों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण और गंभीर हो सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में GRAP 1 जारी

ठंड और बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-1 पहले से ही लागू कर दिया गया है। यह तब लागू होता है जब AQI की संख्या 200 की सीमा पार कर जाए।

इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने एक विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसमें सड़क किनारों का पक्कीकरण, हरियाली बढ़ाने, वाहन प्रदूषण नियंत्रण, निर्माण स्थलों पर निगरानी और दमकल व्यवस्था को मजबूत करना शामिल है।

वहीं, दिल्ली सरकार ने “आर्टिफिशियल रेन” करने का प्रस्ताव रखा है, जिसे दिवाली के बाद शुरू किया जा सकता है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।


मौसम का हाल

  • मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है।

  • अधिकतम तापमान: लगभग 33 डिग्री सेल्सियस

  • न्यूनतम तापमान: लगभग 18 डिग्री सेल्सियस

  • हवा की दिशा: दिन में उत्तर-पश्चिम, शाम को उत्तर दिशा

  • हवा की रफ्तार: 10-15 किमी/घंटा

  • रात में हवा की गति 12 किमी/घंटा से कम होने का अनुमान है।

17 अक्टूबर की सुबह हल्की धुंध रहने की संभावना है। 17 और 18 अक्टूबर को सुबह धुंध बनी रह सकती है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 19 से 21 अक्टूबर तक प्रदूषण स्तर बढ़ सकते हैं और स्मॉग छाने की संभावनाएँ बन सकती हैं।

स्वास्थ्य को लेकर सावधान!

  • मास्क पहनना जरूरी- खासकर बाहर निकलते समय।

  • सुबह-सुबह या शाम में शारीरिक गतिविधि (जोगिंग, वॉक) से बचें।

  • अगर संभव हो तो घर के अंदर ही रहें और हवा फिल्टर या शुद्धिकरण उपायों का उपयोग करें।

  • घर और कार्यालय में कम से कम खिड़कियां खोलें- विशेषकर मध्य दोपहर में, जब बाहरी हवा अपेक्षाकृत बेहतर हो।

  • बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों वाले लोगों को और सावधानी बरतनी चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia