पाकिस्तान में रह रहे आतंकी रिंदा का गुर्गा कैलाश खिचन गिरफ्तार, आपराधिक गतिविधियों के लिए करता था हथियार सप्लाई

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में रंगदारी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा और यूएसए स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के प्रमुख गुर्गे कैलाश खिचन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में रंगदारी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वह सितंबर 2023 में फाजिल्का में पंजीकृत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम में भी वांछित था। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी खीचन आतंकी रिंदा के निर्देश पर राज्य में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन बब्बर खालिस्तान इंटरनेशनल (बीकेआई) के सहयोगियों को हथियार सप्लाई कर रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia