फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम दुनिया भर में ठप, कंपनी ने कहा- हम कर रहे हैं ठीक करने की कोशिश

सोमवार शाम व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक ठप हो गए। इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कंपनी ने कहा है कि उन्हें दिक्कत के बारे में पता है और वे इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया भर में सोमवार शाम सोशल मैसेजिंग साइट्स और ऐप फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर ठप हो गए। बीते करीब डेढ़ घंटे से इन तीनों सोशल मीडिया ऐप्स और साइट्स की सेवाएं ठप पड़ी हैं। बताया जा रहा है कि इन तीनों साइट के सर्वर में डीएनएस का कोई कारण है जिसके चलते सेवाएं ठप हो गई हैं। फेसबुक ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से सूचना दी है कि उन्हें समस्या की जानकारी है और वे इस पर काम कर रहे हैं। फेसबुक ने इसके लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है।

वहीं व्हाट्सऐप ने भी इस पर ट्विटर के ही जरिए सूचना दी है कि वे जल्द ही समस्या का निदान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। व्हाट्सऐप ने कहा है कि जैसे ही सेवाएं शुरु होंगी इस बारे में वे यूजर्स को बताएंगे।


इंस्टाग्राम ने भी कहा है कि उनके यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वे इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों के अलावा भी कुछ अन्य वेबसाइट्स में भी दिक्कतें आ रही हैं.

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia