Train Fire: तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस में लगी आग, चंद सेकंड में 4 कोच जलकर हुए खाक, मौके पर मची अफरातफरी

बताया जा रहा है कि सतर्क अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को वहीं रोक दिया और दो बोगियों में सवार यात्रियों को उतार दिया, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से चार बोगियां जलकर राख हो गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

तेलंगाना के यदाद्रि भुवनागिरी जिले के पगिडीपल्ली और बोम्मईपल्ली के बीच फलकनुमा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि फलकनुमा एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि सतर्क अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को वहीं रोक दिया और दो बोगियों में सवार यात्रियों को उतार दिया, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से चार बोगियां जलकर राख हो गई हैं।

रेलवे के जीएम अरुण कुमार जैन घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यदाद्रि भुवनागिरी जिले में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई है। फलकनुमा एक्सप्रेस की चार बोगियां जल गईं हैं। उन्होंने बताया कि सतर्क अधिकारियों की सूझबूझ के कारण ट्रेन को समय पर रोक दिया गया था, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia