किसान प्रदर्शन: सिंघु बॉर्डर के पास फायरिंग से हड़कंप! किसान बोले- गाड़ी से आए थे हमलावर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन स्थल के करीब रविवार देर रात फायरिंग की हुई है। ये फायरिंग सोनीपत टीडीआई सिटी के सामने चली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन राउंड हवाई फायरिंग हुई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच सिंघु बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन स्थल के करीब रविवार देर रात फायरिंग की हुई है। ये फायरिंग सोनीपत टीडीआई सिटी के सामने चली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन राउंड हवाई फायरिंग हुई। ये फायरिंग तब की गई, जब वहां लंगर चल रहा था। किसानों का कहना है कि आरोपी शख्स गाड़ी में आए थे और फायरिंग कर भाग गए।

वहीं फायरिंग के बाद किसानों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। लेकिन किसानों का आरोप है कि पुलिस टीम घटना स्थल पर लेट से पहुंची। पुलिस किसानों के बयान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की जांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */