किसानों ने आम लोगों को आंदोलन से हो रही परेशानी के लिए माफी मांगी, कहा- हमारी मजबूरी समझें

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आम लोगों के नाम एक माफीनामानुमा पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि वे आंदोलन के कारण आम लोगों की परेशानी को समझते हैं, लेकिन उनकी मजबूरी को समझें।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों ने आम लोगों के नाम एक माफीनामा जारी किया है। इसमें किसानों ने आंदोलन की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानियों के लिए माफी मांगी है। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी इस माफीनामे में कहा गया है कि अगर किसी मरीज या जरूरतमंद को कोई परेशानी होगी, तो तुरंत हमसे संपर्क करे।

किसानों ने आम लोगों को आंदोलन से हो रही परेशानी के लिए माफी मांगी, कहा- हमारी मजबूरी समझें

इस माफीनामे की शुरुात इस तरह की गई है, "हम किसान हैं, लोग हमें अन्नदाता कहते हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं वह हमारे लिए 3 कानून की सौगात लेकर आए हैं, हम कहते हैं ये सौगात नहीं सजा है. हमें सौगात देनी है तो फसल का उचित मूल्य देने की कानूनी गारंटी दें।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia