किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर टेंट में लगी, सभी किसान सुरक्षित, कृषि कानून के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन

किसानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि सिंघु बॉर्डर पर एक टेंट में आग लगने की खबर सही है, लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ है। सभी किसान सुरक्षित हैं, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन के बीच सिंघु बॉर्डर पर टेंट में आग लगने की खबर आई है। हालांकि आग लगने के कारण किसी तरह की कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे सिंघु बॉर्डर पर आग लगी, फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने तुरंत टेंट में लगी आग को बुझा दिया।

किसानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि सिंघु बॉर्डर पर एक टेंट में आग लगने की खबर सही है, लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ है। सभी किसान सुरक्षित हैं, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

कहा गया, "किसान मोर्चे में ऐसी घटना नई नहीं है। किसान 11 महीनों से सड़कों पर हैं। सभी मौसमों को झेला है। त्योहार के दिन ऐसी घटना भी किसानों का हौसला नहीं तोड़ सकी।"

किसान लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी बॉर्डर पर आगे लगने की सूचना आती रही है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं घटी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia