शंभू बॉर्डर से किसान आज फिर दिल्ली करेंगे मार्च, सुरक्षा कड़ी, अंबाला में इंटरनेट सेवाएं 17 दिसंबर तक निलंबित
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। साथ ही अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं आज सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक निलंबित कर दी गई है।

एमएसपी समेत कई मांगों के लेकर पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे किसान आज फिर दिल्ली मार्च करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, " विरोध प्रदर्शन 307वें दिन में प्रवेश कर गया है और 101 किसानों का हमारा तीसरा 'जत्था' 12 बजे तक दिल्ली के लिए रवाना होगा। पूरा देश इस विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इसे दूरी बनाए हुए हैं और केंद्रीय कृषि मंत्री इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। सरकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं कि 'मोर्चा' जीत न पाए।"
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। किसानों के मार्च के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं आज सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक निलंबित कर दी गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया था।
किसानों के एक समूह ने 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को पैदल दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया। हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। प्रदर्शनकारी किसान आज फिर से मार्च करने का प्रयास करेंगे।
हरियाणा के अधिकारियों द्वारा पिछले दो मौकों पर दिल्ली तक पैदल मार्च करने की अनुमति नहीं देने का जिक्र करते हुए किसान नेता पंधेर ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि पैदल चल रहे 101 किसान कैसे खतरा पैदा कर सकते हैं।
पंधेर ने कहा कि किसानों के आंदोलन तेज करने से पहले सरकार को बातचीत करनी चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में पंधेर ने डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति को "गंभीर" बताया तथा कहा कि आमरण अनशन शुरू करने के बाद से उनका वजन 14 किलो कम हो गया है। उन्होंने कहा, "हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia