सैफ अली खान हमले में रिहा किए गए व्यक्ति के पिता का छलका दर्द, 'मुंबई पुलिस ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी'

आकाश के पिता कैलाश कनौजिया ने कहा, ‘‘पुलिस ने मेरे बेटे की पहचान की पुष्टि किए बिना उसे हिरासत में ले लिया। इस गलती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब मानसिक आघात के कारण आकाश काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा है और अपने परिवार से ज्यादा बातचीत भी नहीं कर रहा है।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को मुंबई में उनके फ्लैट पर हुए हमले के संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पिता ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने ‘‘उनके बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी’’।

मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से चालक आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया था।

मुंबई पुलिस द्वारा 19 जनवरी को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फाकिर को गिरफ्तार किए जाने के बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को रिहा कर दिया। कंनौजिया ठाणे जिले के टिटवाला में इंदिरानगर चॉल का निवासी है।

आकाश के पिता कैलाश कनौजिया ने कहा, ‘‘पुलिस ने मेरे बेटे की पहचान की पुष्टि किए बिना उसे हिरासत में ले लिया। इस गलती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब मानसिक आघात के कारण आकाश काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा है और अपने परिवार से ज्यादा बातचीत भी नहीं कर रहा है।’’

कैलाश ने कहा, ‘‘उसकी नौकरी चली गई और शादी टूट गई। कौन जिम्मेदार है? पुलिस के रवैये ने आकाश का भविष्य बर्बाद कर दिया है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia