उत्तर प्रदेश के चंदौली में बेखौफ बदमाशों का आतंक! घर में घुसकर महिला को मारी गोली

महिला के शोर मचाने पर एक बदमाश ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग उठे और गोली से घायल दिलकश को जिला अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर के कारण उसे वाराणसी स्थानांतरित कर दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायल महिला का अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस के मुताबिक, देर रात सैयदराजा थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में सफीउल्ला के घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने उसकी पत्नी दिलकश (40) को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि कंधे में गोली लगने के बाद महिला को वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक, सफीउल्ला मुंबई में नौकरी करता है और उसके घर में पत्नी दिलकश, बेटे व बेटियां रहती हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को प्राप्त शिकायत में आरोप लगाया गया कि शुक्रवार देर रात करीब दो बजे कुछ आवाज सुनने के बाद दिलकश की नींद खुल गई और उसने अपने घर में कुछ बदमाशों को पाया।

उन्होंने बताया कि दिलकश के शोर मचाने पर एक बदमाश ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग उठे और गोली से घायल दिलकश को जिला अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर के कारण उसे वाराणसी स्थानांतरित कर दिया गया।


सैयदराजा थाना प्रभारी बीपी पांडेय ने बताया कि घर में घुसे बदमाशों का मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है और पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia