पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस और किसानों में जबरदस्त झड़प, 7 घायल, एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन जबरन छीनने का आरोप

किसानों का कहना है कि एक्सप्रेसवे के नाम पर जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। लेकिन सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इनका यह भी आरोप है कि पहले से नोटिस भी नहीं दिया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस और किसानों में जबरदस्त झड़प हुई है। झड़प में 7 लोग घायल हो गए हैं। किसानों का कहना है कि एक्सप्रेसवे के नाम पर जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। लेकिन सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इनका यह भी आरोप है कि पहले से नोटिस भी नहीं दिया जा रहा है।

किसानों के मुताबिक, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर विवाद चल रहा है। गुरदासपुर में जमीन पर कब्जा लेने के दौरान किसान और पुलिस आमने सामने हो गए। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी जमीन छीनने की कोशिश की। साथ ही अनुचित मुआवजा देने की पेशकश की। किसानों ने कहा कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

इससे पहले 5 मार्च को चंडीगढ़ में धरने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। किसान संगठनों ने राज्य की मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। किसानों के अनुसार, 5 मार्च से 1 हफ्ते तक धरना प्रस्तावित था। पूरे पंजाब से किसानों को चंडीगढ़ पहुंचना था, उससे पहले पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। किसानों के जत्थों को रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान पुलिस और किसानों में टकराव की स्थिति बन गई। किसान सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia