‘पद्मावत’ के निर्माता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, 4 राज्यों में फिल्म पर लगी रोक हटाने की मांग 

फिल्म ‘पद्मावत’ के निर्माता वायाकॉम 18 ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में फिल्म की रिलीज पर 4 राज्यों में लगी रोक को हटाने की मांग की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ से जुड़ा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 4 राज्यों में फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने के खिलाफ फिल्म के निर्माता वायाकॉम 18 ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में 4 राज्यों में फिल्म की रिलीज पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। इस याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई होगी।

राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध है। वहीं 16 जनवरी को हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। फिल्म ‘पद्मावत’ इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज होनी है।

इससे पहले राजपूत समाज के विरोध के बाद सेंसर बोर्ड द्वारा गठित एक खास पैनल के सुझावों पर निर्माता-निर्देशक ने फिल्म में कई संशोधन किए थे। पैनल के सुझाव के बाद फिल्म का नाम भी 'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' कर दिया गया था। इन संशोधनों के बावजूद राजपूत संगठन संतुष्ट नहीं हुआ, और फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग कर रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia