फिल्ममेकर अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, अमित शाह की तस्वीर की थी पोस्ट

फिल्मकार अविनाश दास को को गुजरात पुलिस ने उनके घर से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया है, इसकी जानकारी फिल्ममेकर के दोस्त व जेड प्लस के लेखक रामकुमार सिंह ने दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फिल्मकार अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने उनके घर से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी फिल्ममेकर के दोस्त व जेड प्लस के लेखक रामकुमार सिंह ने दी है।

रामकुमार सिंह ने दी अविनाश दास की गिरफ्तारी की जानकारी

रामकुमार के मुताबिक अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने उनके घर से निकलते ही उठा लिया। उन्होंने लिखा- अभी कुछ ही देर पहले मित्र फिल्ममेकर अविनाश दास को अपने घर से निकलते ही मढ़ जेटी से गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच के लोग उठाकर ले गए। उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस को यह नहीं करना था। हम लोग जरूरी कानूनी सलाह ले रहे हैं।


गौरतलब है कि झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर साझा करने के संबंध में फिल्मकार के खिलाफ अहमदाबाद में एक एफआईआर दर्ज हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia