बिना किसी चर्चा के लोकसभा में वित्त विधेयक पास, विपक्ष ने जताई नाराजगी

लोकसभा में अपने संख्याबल के बूते बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार वित्त विधेयक को पास करा लिया और इस पर किसी तरह की चर्चा नहीं की।

फोटो: सुमित्रा महाजन
फोटो: सुमित्रा महाजन
user

नवजीवन डेस्क

बिना किसी चर्चा के शोरशराबे और हंगामे के बीच लोकसभा में वित्त विधेयक ध्वनिमत से पास हो गया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसी घोषणा की। विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह देश के प्रजातंत्र के लिए काला दिन है।

एआईडीएमके के नेता एम थंबी दुरई ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

वित्त विधेयक केन्द्रीय बजट का हिस्सा होता है और आमतौर पर सदन में काफी चर्चा के बाद इसे अंतिम रूप से संसद की सहमति प्राप्त होती है। लेकिन इस बार लोकसभा में अपने संख्याबल के बूते बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने इसे पास करा लिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Mar 2018, 2:09 PM
/* */