दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गोकुलपुर में एक घर की सीलिंग तोड़ने का आरोप

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तिवारी ने 16 सितंबर को दिल्ली के अनधिकृत कालोनी गोकुलपुर में एक घर की सीलिंग तोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि सीलिंग के पीछे सीएम अरविंद केजरीवाल की साजिश है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक कॉलोली में सीलबंद घर का ताला तोड़ने पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ आईपीएसी की धारा 188 और डीएमसी एक्ट 461 और 465 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

16 सितंबर को मनोज तिवारी ने नगर पालिका अधिकारियों के पिक एंड चूज सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिल्ली के अनधिकृत कालोनी गोकुलपुर में एक घर की सीलिंग तोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि सीलिंग के पीछे सीएम अरविंद केजरीवाल की साजिश है। तिवारी ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि आखिर गोकुलपुर में ही क्यों कार्रवाई हो रही है, बाकि के कालोनियों में कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

यही नहीं मनोज तिवारी ने यह भी कहा है कि एक बार फिर वो आज यानी मंगलवार को वह गोकुलपुर कालोनी में सीलिंग तोड़ेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia