भोपाल: हमीदिया अस्पताल अग्निकांड में अब तक 12 बच्चों की मौत, अस्पताल के डीन, अधीक्षक और संचालक को हटाया गया

भोपाल के हमीदिया अस्पताल स्थित कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भोपाल के हमीदिया परिसर की कमला नेहरू बिल्डिंग में आग लगने से अब तक 12 बच्चों की मौत हुई है। इस मामले पर डॉ ज्योत्सना श्रीवास्तव, एचओडी, बाल रोग विभाग ने कहा कि जब आग लगी तब 40 बच्चे भर्ती थे और अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत उन सभी को बाहर निकाला। सोमवार को 4 बच्चों की मौत हुई थी और 36 घंटे के बाद 8 और बच्चों की मौत हुई।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने कॉलेज के डीन जीतेन्द्र शुक्ल, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ लोकेन्द्र दवे , कमला नेहरू अस्पताल के संचालक के के दुबे को उनके पद से हटा दिया गया है। इसी के साथ सीपीए विद्युत विंग के सब इंजीनियर अवधेश भदौरिया को सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें, सोमवार रात हुए अग्निकांड में 4 बच्चों की मौत हो गयी थी जबकि हादसे बाद अब तक 36 घंटे में कुल 12 बच्चों की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुंचे थे. घटना के बाद मौके पर मौजूद रहीं स्टाफ नर्स भी हालात को बयां करते हुए रोने लगीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia