मुंबई में ईडी कार्यालय में आग लगना गंभीर मुद्दा है, इससे कई प्रश्न खड़े होते हैं: सुप्रिया सुले

आग में फाइलों के नष्ट होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा, ‘‘क्या उनके पास फाइलों का ‘बैकअप’ है? यदि कोई ‘बैकअप’ नहीं है, तो यह चौंकाने वाली बात है।’’

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

पीटीआई (भाषा)

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में आग लगने की घटना को सोमवार को गंभीर मुद्दा करार दिया और आग बुझाने में अग्निशमन विभाग द्वारा लगाये गये समय पर सवाल उठाया।

रविवार तड़के दक्षिण मुंबई में इस केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा इसमें दस्तावेज और उपकरण जल गए या क्षतिग्रस्त हो गए।

एनसीपी(एसपी) सांसद सुले ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘ ईडी कार्यालय में आग लगने की घटना गंभीर मुद्दा है। इस क्षेत्र में कोई भीड़भाड़ भी नहीं होती है। जब वहां कोई पार्किंग या भीड़भाड़ नहीं थी तो दमकल गाड़ियां मौके पर कितने बजे पहुंची। आग को तो 10-15 मिनट में बुझा लिया जाना चाहिए था।’’

उन्होंने इमारत में अग्नि सुरक्षा मानदंडों के बारे में भी सवाल उठाए तथा यह भी पूछा कि क्या इमारत का आग ऑडिट कराया गया था। आग में फाइलों के नष्ट होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा, ‘‘क्या उनके पास फाइलों का ‘बैकअप’ है? यदि कोई ‘बैकअप’ नहीं है, तो यह चौंकाने वाली बात है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia