दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एम.के. चट्टोपाध्याय ने बताया कि आग सुबह करीब 4:15 बजे लगी। यह प्लास्टिक वेस्ट मटीरियल बनाने वाली फैक्ट्री है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में आग लग गई है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर हैं। दमलक विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन सेवा के अधिकारी के अनुसार, बवाना के सेक्टर-4 स्थित एक कारखाने में सुबह 4:15 के आसपास आग लगने की सूचना मिली।
दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एम.के. चट्टोपाध्याय ने बताया, "आग सुबह करीब 4:15 बजे लगी। यह प्लास्टिक वेस्ट मटीरियल बनाने वाली फैक्ट्री है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 25 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। हमने आग पर लगभग काबू पा लिया है। कूलिंग का काम जारी है।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia