कोलकाता में बीएनआर अस्पताल में लगी आग, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

अधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता के बीएनआर अस्पताल में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आग सबसे पहले सुबह 6:40 बजे गार्डन रीच इलाके में स्थित अस्पताल के नेत्र विभाग में लगी थी।

अधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण जांच के बाद पता चलेगा।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia