मुंबई में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, एक शख्स की मौत, कई लोग फंसे, रेस्क्यू अभियान जारी

मुंबई के कुर्ला वेस्ट में आज सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई लोग फंसे हुए हैं। लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक, इस आगजनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं कई लोग फंसे हुए हैं। फंसे हुए लोगों को बचाया गया और इमारत की छत पर ले जाया गया। लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। घटना स्थल पर पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है।

आग की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आग कैसे लगी और इससे कितना नुकसान हुआ अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मुंबई की 29 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई थी। जिसके बाद चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय अंधेरी में लोखंडवाला परिसर में शिवशक्ति भवन की 24वीं मंजिल पर आग लग गई थी। धुएं के कारण दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia