ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में लगी आग, ICU से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

अस्पताल में आग की सूचना पर थाने की पुलिस और अस्पताल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आईसीयू में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालकर उन्हें बचा लिया। साथ ही अस्पताल की खिड़कियों को भी तोड़ दिया गया ताकि अंदर भरे हुए धुंए को बाहर निकाला जा सके।

ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में लगी आग, ICU से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में लगी आग, ICU से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग अस्पताल के चौथे तल पर लगी थी और तेजी से फैलने लगी। आनन-फानन में अस्पताल स्टाफ ने आईसीयू में एडमिट 5 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग लगने के मामले में किसी को भी जान का नुकसान नहीं हुआ है।

ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में लगी आग, ICU से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
फोटोः IANS

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब 5.19 पर थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत नवीन हॉस्पिटल अल्फा-2 में चौथे तल पर आईसीयू में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट द्वारा आईसीयू से 5 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल में लगे उपकरणों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है, कोई जनहानि नहीं हुई है।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
फोटोः IANS

अस्पताल में आग की सूचना पर थाने की पुलिस और अस्पताल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आईसीयू में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालकर उन्हें बचा लिया। साथ ही अस्पताल की खिड़कियों को भी तोड़ दिया गया ताकि अंदर भरे हुए धुंए को बाहर निकाला जा सके। बाद में आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया और इससे किसी के जान के नुकसान की खबर नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia