नवी मुंबई के अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, 21 मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ी, सभी को सुरक्षित निकाला गया

कोकाटे ने कहा, ‘‘घटना के समय अस्पताल में 21 मरीज थे। दस को दमकलकर्मियों ने बचा लिया, जबकि अन्य खुद सुरक्षित बाहर निकल आए। बीस मरीजों को अब पनवेल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

प्रतिकात्मक फोटो
i
user

नवजीवन डेस्क

नवी मुंबई में एक बजड़ा हादसा टल गया है। दरअसल नेरूल स्थित एक निजी अस्पताल के बेसमेंट में सोमवार को आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय अस्पताल में 21 मरीज थे। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आयी क्योंकि कुछ मरीज खुद बाहर आ गए जबकि कुछ को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वाशी दमकल केंद्र के अधिकारी रोहन कोकाटे ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजे सेक्टर-छह स्थित एक अस्पताल की है। कोकाटे ने कहा, ‘‘घटना के समय अस्पताल में 21 मरीज थे। दस को दमकलकर्मियों ने बचा लिया, जबकि अन्य खुद सुरक्षित बाहर निकल आए। बीस मरीजों को अब पनवेल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’


अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को काम पर लगाया गया और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

कोकाटे ने बताया कि बेसमेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया और अन्य मंजिलों तक भी धुआं फैल गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia